जबलपुर।शहर में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्वारीघाट थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक विधि विवादित बालक सहित चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की चार दुपहिया वाहन (स्कूटी) बरामद की हैं। जब्त वाहनों की कुल कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
यह कार्रवाई ग्वारीघाट थाना प्रभारी हरिकिशन अटनेरे के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया।
घर के बाहर से चोरी हुई स्कूटी से खुला पूरा गिरोह
मामले की शुरुआत तब हुई जब शिवांस साहू (25 वर्ष), निवासी रामलला मंदिर के पास, ग्वारीघाट ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर के बाहर खड़ी एक्सिस स्कूटी (क्रमांक MP 20 JD 3793) अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। शिकायत पर थाना ग्वारीघाट में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर दबिश, चोरी की स्कूटियों सहित धराए आरोपी
विवेचना के दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक चोरी की स्कूटियों को कम दामों में बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ललपुर घाट और झंडा चौक क्षेत्र में दबिश दी, जहां से तीन युवकों और एक 16 वर्षीय विधि विवादित बालक को चोरी की स्कूटियों के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम—
-
आशुतोष यादव (19 वर्ष)
-
मोह. मुख्तार उर्फ उमर खान (19 वर्ष)
-
अतुल साहू (18 वर्ष)
-
एक 16 वर्षीय विधि विवादित बालक
बताए। चारों के पास वाहनों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाए गए।
कई थाना क्षेत्रों में चोरी की बात कबूली
थाने लाकर की गई सघन पूछताछ में आरोपियों ने ग्वारीघाट, गोहलपुर, गोराबाजार और पनागर थाना क्षेत्रों से स्कूटियां चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से निम्न स्कूटियां जब्त की गईं—-
MP 20 ZB 1143
-
MP 20 ZY 3524
-
MP 20 ZG 9235
-
MP 20 JD 3793
