20 साल से पुलिस को चकमा दे रहा रहमान डकैत गिरफ्तार, 14 राज्यों में था वॉन्टेड



भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल का कुख्यात बदमाश आबिद अली उर्फ राजू उर्फ रहमान डकैत को सूरत में क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रहमान डकैत देशभर की पुलिस के लिए दो दशक से सिरदर्द बना हुआ था।

भोपाल के कुख्यात ईरानी डेरा से पूरे देश में अपराध का नेटवर्क चलाने वाला गैंगस्टर रहमान डकैत 14 राज्यों में सक्रिय गिरोहों का सरगना बताया जा रहा है। सूरत के लालगेट इलाके में गुप्त ऑपरेशन के तहत उसे बिना गोली चलाए गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम का कहना है कि रहमान डकैत20 साल से नकली सीबीआई अधिकारी, साधु-बाबा के वेश में लूट, धोखाधड़ी, हिंसक वारदात व जिंदा जलाने के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता रहा। महाराष्ट्र में उस पर मकोका जैसे सख्त कानून के तहत भी केस दर्ज है। पुलिस अधिकारियों को खबर मिली थी कि भोपाल निवासी राजू ईरानी सूरत में किसी बड़ी वारदात की फिराक में आया है। इसी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। आरोपी 13-14 साल से भोपाल की अमन नगर कॉलोनी में रह रहा था और छह अलग-अलग गैंग ऑपरेट कर रहा था।

लूट के रुपयों से ऐशो-आराम की जिंदगी गुजार रहा था-

पुलिस के अनुसार राजू ईरानी व उसका भाई जाकिर अली लूट के पैसों से लग्जरी कारें, महंगी स्पोर्ट्स बाइक व अरबी घोड़े पालने का शौक पूरा करते थे। इलाके में उनका रुतबा किसी डॉन जैसा था।


जब भी पुलिस दबिश देने पहुंचती गैंग घर की महिलाओं और बच्चों को आगे कर देता था। मुख्य आरोपी पीछे के रास्तों से फरार हो जाता था। दिसंबर में भोपाल पुलिस ने 150 जवानों के साथ कॉम्बिंग की थी, तब भी वह इसी तरह बच निकला था। पुलिस ने बताया कि जो भी व्यक्ति गैंग की जानकारी देता था उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। एक मामले में मुखबिर को परिवार सहित घर में बंद कर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था। इसी केस में आरोपी लंबे समय से फरार था।




गैंग के सदस्य सफारी सूट पहनकर खुद को सीबीआई अधिकारी बताते थे। बुजुर्गों व अकेले लोगों को रोककर सोने-चांदी के जेवर सुरक्षा जांच के नाम पर उतरवा लेते और मौका पाकर फरार हो जाते थे। कई बार साधु-बाबा बनकर भी लोगों को ठगा गया।




पुलिस अधिकारियों के अनुसार रहमान डकैत हरियाणा, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित 14 राज्यों में लूट, ठगी व संगठित अपराध के मामलों में वॉन्टेड है। दिल्ली क्राइम ब्रांच में वह 2022 से ठगी के एक बड़े केस में भी फरार चल रहा था।


Post a Comment

Previous Post Next Post