जबलपुर: मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी व बाइक जब्त



जबलपुर। थाना कटंगी पुलिस ने मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन, 8 हजार रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम रमन विश्वकर्मा और ऋषि राय बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 18 नवंबर 2025 को कृष्ण कुमार पटेल (28 वर्ष), निवासी ग्राम बघोड़ा पनागर ने थाना कटंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि ग्राम बेलखाडू में स्थित उनकी “संकट मोचन मोबाइल” दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। 13 नवंबर की रात दुकान बंद कर वह घर चले गए थे, लेकिन 14 नवंबर की तड़के करीब 3:15 बजे एक स्थानीय व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि दुकान का शटर खुला है। मौके पर पहुंचने पर दुकान का ताला टूटा मिला और काउंटर से एक मोबाइल फोन व लगभग 80–85 हजार रुपये नकद गायब थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक बिना नंबर की लाल रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से एमएम कॉलोनी के सामने सूरतलाई के खाली मैदान में खड़े होकर वनप्लस मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रमन विश्वकर्मा पिता कमल प्रसाद विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी चौपाटी मोहल्ला थाना पाटन, हाल बजरंग नगर माढ़ोताल और ऋषि राय पिता लालचंद्र राय (36 वर्ष), निवासी ग्राम जमुनिया थाना कटंगी बताए। तलाशी के दौरान रमन के पास से एक वनप्लस मोबाइल बरामद हुआ।

पूछताछ में रमन विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी ऋषि राय और फरार आरोपी अंकित ठाकुर के साथ मिलकर नवंबर माह में बेलखाडू स्थित मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन और नकदी चोरी की थी। चोरी की रकम आपस में बांट ली गई थी, जिसमें से कुछ खर्च हो चुकी थी। आरोपियों की निशानदेही पर रमन से 5 हजार रुपये और ऋषि से 3 हजार रुपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की गई।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फरार साथी अंकित ठाकुर की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी रमन विश्वकर्मा के खिलाफ पूर्व में चोरी के चार मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कटंगी श्रीमती पूजा उपाध्याय सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post