खमरिया में दहशत का पर्याय बने आदतन अपराधी प्रेमेंद्र यादव उर्फ बबलू गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस



जबलपुर, खमरिया। खमरिया थाना पुलिस ने क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आदतन अपराधी प्रेमेंद्र यादव उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। लोगों को उसके भय से मुक्त कराने और कानून का सख्त संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला।

पुलिस के अनुसार, प्रेमेंद्र यादव के खिलाफ खमरिया थाना सहित जिले के विभिन्न थानों में 15 से 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से मारपीट, अवैध वसूली और धमकी जैसी घटनाओं में संलिप्त रहा है। आरोपी की सक्रियता के चलते घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार आपराधिक वारदातें हो रही थीं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

हाल ही में आरोपी द्वारा मारपीट और अवैध वसूली की एक और घटना को अंजाम दिया गया था। इसके अलावा उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन डर के कारण लोग खुलकर सामने नहीं आ पा रहे थे। शिकायतों के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया, घटना स्थल का निरीक्षण कराया और बाद में उसे न्यायालय में पेश किया।

पुलिस का कहना है कि ऐसे आदतन अपराधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था कायम रखी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post