जबलपुर में सरेराह फायरिंग से दहशत, युवक के पैर में लगी गोली

 


हनुमानताल थाना क्षेत्र के हनुमान मोहरिया में वारदात, घायल विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती



जबलपुर। शहर के हनुमानताल थाना क्षेत्र स्थित हनुमान मोहरिया की गली नंबर-5 में गुरुवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक को सरेराह गोली मार दी गई। अचानक हुई फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती
पुलिस के अनुसार, घायल युवक की पहचान अंबेडकर कॉलोनी निवासी मोहसिन के रूप में हुई है। वारदात के दौरान मोहसिन के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था में उसने तुरंत परिजनों और परिचितों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले गए। डॉक्टरों का कहना है कि काफी खून बहने के बावजूद समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

जांच में जुटी पुलिस, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही हनुमानताल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय निवासियों से पूछताछ की जा रही है। हमलावर कौन थे और गोली किस रंजिश या परिस्थिति में चलाई गई—इन बिंदुओं पर जांच जारी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post