जबलपुर। शहर के जबलपुर में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ISBT (बस स्टैंड) के पास रैन बसेरा के सामने अज्ञात बदमाशों ने एक ऑटो चालक की सिर पर पत्थर पटककर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान आकाश उर्फ पप्पू, निवासी कोतवाली क्षेत्र के खिन्नी मोहल्ला के रूप में हुई है। वह पेशे से ऑटो चालक था। घटनास्थल पर उसके सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं, वहीं पास ही खून से सना एक पत्थर भी बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल मर्ग कायम कर हर पहलू से जांच की जा रही है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब तीन लोग आकाश को अपने साथ लेकर गए थे, लेकिन वे कौन थे इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
