खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो से दरिंदगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने पूर्व सरपंच के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। आरोप है कि पूर्व सरंपच का बेटा घर के अंदर जबरदस्ती घुसा और मुंह पर कपड़ा बांध कर हैवानियत की। महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन दरिंदा नहीं रुका। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह पूरा मामला खजुराहो थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले एक महिला ने पास के ही सूरजपुरा गांव के रहने वाले बृजगोपाल पर जबरदस्ती का आरोप लगाया। पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची और थाने में आवेदन दिया। पीड़िता ने बताया कि ‘मेरे साथ वो हुआ है जो मियां और बीवी के बीच में होता है। रात में 10.30 बजे मेरा पति खेत गया था। घर का दरवाजा लगाकर अंदर पहुंची तो बृजगोपाल कमरे में पहले से ही मौजूद था। तभी वह जबरदस्ती करने लगा। मेरे सीने पर चढ़ा और मुंह पर कपड़ा बांध दिया।’
पीड़िता के पति ने बताया कि घर की दीवार छोटी है, वही से कूदकर अंदर गया और मेरी बीवी के साथ जबरदस्ती की। सरपंच का लड़का हूं कहकर धमकी दी। वहीं पुलिस ने बलात्कार करने की धारा 376 लगाई। एफआइआर दर्ज होने के बाद आरोपी बृजगोपाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरे मामले में खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल ने बताया कि फरियादी ने थाने में उपस्थित होकर 376 के संबंध में शिकायत की थी। जिस पर तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कथनों के आधार पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इसके बाद थाना प्रभारी की ओर से टीम भेजकर पहाड़ी क्षेत्र से आरोपी को राउंडअप किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया।
