शादी का झांसा देकर 10 साल तक दुष्कर्म, आरोपी फरार




जबलपुर। खमरिया थाना क्षेत्र में एक ब्यूटी पार्लर संचालिका के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। 27 वर्षीय पीड़िता ने क्षेत्र निवासी 36 वर्षीय शेखर शर्मा पर शादी का झांसा देकर करीब 10 वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।


पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2016 में आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी, जिसे उसने प्रेम संबंध में बदल दिया। आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए और वर्षों तक उसे भ्रम में रखता रहा। हाल ही में जब पीड़िता ने शादी को लेकर अंतिम दबाव बनाया, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।


शिकायत पर मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी


आरोपी के इनकार के बाद स्वयं को ठगा महसूस करते हुए पीड़िता ने खमरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है, वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post