जबलपुर में विहिप महाकौशल के सैकड़ों व्हाट्सऐप ग्रुप पर साइबर हमला, SBI बनाकर भेजे गए फर्जी लिंक




जबलपुर। जबलपुर में साइबर ठगों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) महाकौशल से जुड़े सैकड़ों व्हाट्सऐप ग्रुप को निशाना बनाकर बड़ा साइबर हमला किया है। ठगों ने ग्रुप हैक कर उनके नाम और प्रोफाइल फोटो बदल दिए, फर्जी एडमिन बना दिए और State Bank of India (SBI) के नाम से संदिग्ध लिंक भेजकर ठगी की कोशिश की।

विहिप से जुड़े इन व्हाट्सऐप ग्रुपों में संगठनात्मक कार्यक्रमों और महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान होता था। अचानक ग्रुप का नाम “विहिप महाकौशल” से बदलकर “स्टेट बैंक ऑफ इंडिया” कर दिया गया और एसबीआई का लोगो लगा दिया गया। इसके साथ ही कई अज्ञात नंबर ग्रुप में जोड़े गए और कुछ को एडमिन भी बना दिया गया।

विहिप पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि दो दिन पहले तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन अचानक ग्रुप का नाम, फोटो और एडमिन बदल गए। कुछ ग्रुप्स में संगठन से जुड़े संदेशों की जगह संदिग्ध लिंक आने लगे, जिन्हें खोलने पर विज्ञापन या अन्य अनजान पेज खुल रहे थे। इससे आशंका है कि लिंक के जरिए यूजर्स की निजी और बैंकिंग जानकारी चोरी करने की कोशिश की गई।

घटना सामने आने के बाद विहिप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को सतर्क किया और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करने की अपील की। साथ ही पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई गई है।

इस संबंध में एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि साइबर ठग सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फर्जी या बदले हुए ग्रुप के जरिए लोगों को लिंक भेजकर ठगी करते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी अनजान ग्रुप से जुड़ने या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि इससे मोबाइल और बैंकिंग जानकारी लीक होकर खाते से पैसे निकल सकते हैं।

पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि व्हाट्सऐप ग्रुप की एडमिन सेटिंग्स सुरक्षित रखें, टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर सेल को सूचना दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post