कटनी। कटनी–सिंगरौली रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा उस समय टल गया, जब सिंगरौली से कटनी की ओर कोयला लदी मालगाड़ी मालगुड़ी मुडवारा ग्राम स्टेशन के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण मालगाड़ी करीब 300 मीटर पीछे की ओर लुढ़क गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगुड़ी के चालक द्वारा मालगाड़ी को मुडवारा ग्राम स्टेशन पर रोका गया था, लेकिन कुछ ही देर बाद ढलान के चलते ट्रेन अचानक पीछे की ओर खिसकने लगी। इस दौरान मालगाड़ी की करीब 56 बोगियां पीछे की ओर चली गईं। ब्रेक फेल होने की स्थिति को भांपते हुए चालक और गार्ड ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत हैंड ब्रेक का प्रयोग किया, जिससे समय रहते ट्रेन को रोका जा सका और बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि, इस घटना में रेल लाइन का स्लाइड टूट गया, जिससे रेलवे को नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जबलपुर रेल मंडल द्वारा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की जांच समिति गठित कर दी गई है।
सूचना मिलते ही सीनियर डीएसओ अमित साहनी और सीनियर डीओएम अजय शुक्ला मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। बताया गया है कि यह घटना डाउन सेक्शन के इंजन नंबर 27192 खड़गपुर शेड के ब्रेक सिस्टम में किसी तकनीकी खामी के कारण हुई। सभी बोगियों और इंजन की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद से रेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, वहीं रेलवे ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाने के संकेत दिए हैं।
