जबलपुर। जिले में खनन माफिया की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बरगी थाना क्षेत्र में अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे तहसीलदार को एक खनन कारोबारी ने खुलेआम डंपर चढ़ाने की धमकी दे दी। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, तहसीलदार रविंद्र पटेल और खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम के साथ ग्राम मानेगांव के पास मुरम, मिट्टी और गिट्टी के अवैध परिवहन की जांच के लिए पहुंचे थे। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की जा रही थी।
तीन डंपर रोके, रॉयल्टी दस्तावेज नहीं मिले
जांच के दौरान टीम ने मौके पर तीन डंपरों को रोका और चालकों से रॉयल्टी से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। दस्तावेज नहीं होने पर चालकों ने वाहन मालिक व खनन कारोबारी रोहित जैन को मौके पर बुला लिया।
तहसीलदार और कारोबारी के बीच तीखी बहस
मौके पर पहुंचते ही रोहित जैन और तहसीलदार रविंद्र पटेल के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। तहसीलदार लगातार रॉयल्टी कागजात दिखाने को कहते रहे, लेकिन कारोबारी ने न सिर्फ दस्तावेज देने से इनकार किया,
जांच के दौरान टीम ने मौके पर तीन डंपरों को रोका और चालकों से रॉयल्टी से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। दस्तावेज नहीं होने पर चालकों ने वाहन मालिक व खनन कारोबारी रोहित जैन को मौके पर बुला लिया।
तहसीलदार और कारोबारी के बीच तीखी बहस
मौके पर पहुंचते ही रोहित जैन और तहसीलदार रविंद्र पटेल के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। तहसीलदार लगातार रॉयल्टी कागजात दिखाने को कहते रहे, लेकिन कारोबारी ने न सिर्फ दस्तावेज देने से इनकार किया,
बल्कि अधिकारियों से अभद्र भाषा में बात करते हुए धमकी देने लगा।
इसी दौरान रोहित जैन ने सारी हदें पार करते हुए अपने डंपर चालक से कहा—
“गाड़ी चढ़ा दो, जो होगा देखा जाएगा… दो-चार नहीं तो क्या, सब निपटा देंगे।”
वीडियो वायरल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खनन कारोबारी अधिकारियों को धमकाते और डंपर आगे बढ़ाने के लिए उकसाते हुए साफ नजर आ रहा है। उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोग भी चालक को वाहन आगे बढ़ाने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरगी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों डंपरों को जब्त कर लिया। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन मालिक रोहित जैन और उसके अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी दौरान रोहित जैन ने सारी हदें पार करते हुए अपने डंपर चालक से कहा—
“गाड़ी चढ़ा दो, जो होगा देखा जाएगा… दो-चार नहीं तो क्या, सब निपटा देंगे।”
वीडियो वायरल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खनन कारोबारी अधिकारियों को धमकाते और डंपर आगे बढ़ाने के लिए उकसाते हुए साफ नजर आ रहा है। उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोग भी चालक को वाहन आगे बढ़ाने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बरगी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों डंपरों को जब्त कर लिया। तहसीलदार की शिकायत पर पुलिस ने वाहन मालिक रोहित जैन और उसके अन्य साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
