7.9 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच–बरगी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



जबलपुर।क्राइम ब्रांच और थाना बरगी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ गांजा के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 95 हजार रुपये बताई जा रही है।

थाना प्रभारी बरगी परिवीक्षाधीन डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि तिन्सी फाटक स्थित अपना ढाबा के पास दो युवक आग तापते हुए बैठे हैं और पिट्ठू बैग में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और बरगी पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम राज उर्फ लकी रजक (उम्र 19 वर्ष) निवासी बस्ती नंबर-1 लेमा गार्डन, लकी किराना के पास गोहलपुर तथा अमित उर्फ टक्कू रजक (उम्र 19 वर्ष) निवासी बस्ती नंबर-1 पाठक मेडिकल के सामने गोहलपुर बताए। तलाशी के दौरान दोनों के पिट्ठू बैग से चार-चार पैकेट में रखा अवैध गांजा बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत तौल करने पर कुल 7.9 किलो गांजा पाया गया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर लिया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि यह मादक पदार्थ कहां से और किस नेटवर्क के जरिए लाया गया था।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, आरक्षक विपुल कुमार, सुधीर सिंह, मिथलेश जायसवाल, राज नागवंशी तथा थाना प्रभारी अपराध शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, आरक्षक अजीत, विनय सिंह, राजेश मातरे और प्रदीप टेकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post