जबलपुर। पुलिस विभाग में प्रशासनिक बदलाव के तहत खमरिया थाना प्रभारी (टीआई) को लाइन अटैच कर दिया गया है। खमरिया थाने का प्रभार अब बेलबाग थाना प्रभारी टीआई राजकुमार खटीक को सौंपा गया है।
सूत्रों के अनुसार खमरिया थाना क्षेत्र से जुड़े एक प्रकरण की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया। समीक्षा पूरी होते ही तत्काल प्रभाव से खमरिया टीआई को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया।
इधर, बेलबाग थाना प्रभारी की कमान जितेंद्र पाटकर को सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी शहर के मदन महल, ग्वारीघाट और हनुमानताल थानों के प्रभारियों में बदलाव किया जा चुका है।
पुलिस महकमे में लगातार हो रहे इन फेरबदल को प्रशासनिक कसावट और कार्यप्रणाली में सुधार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
