जबलपुर/सिवनी।मध्यप्रदेश के सिवनी ज़िले में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए समनापुर खरीदी केंद्र के प्रभारी हसीब अंसारी को 1500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम द्वारा की गई, जिससे खरीदी केंद्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, खरीदी केंद्र प्रभारी हसीब अंसारी धान तुलाई के बाद भुगतान के लिए जरूरी चालान जारी करने के एवज में किसान से रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता दुर्गेश चंद्रवंशी (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम भौमाटोला, कान्हीवाड़ा, जिला सिवनी ने इस अवैध मांग की शिकायत लोकायुक्त से की थी।
1800 से 1500 में तय हुआ सौदा
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले के अनुसार, हसीब अंसारी ने पहले 1800 रुपए की मांग की थी, जो बाद में 1500 रुपए में तय हुई। पूर्व नियोजित योजना के तहत शिकायतकर्ता आज तय रकम लेकर समनापुर खरीदी केंद्र पहुंचा। हसीब अंसारी के निर्देश पर यह राशि मुकेश उर्फ चेतन सिंह ठाकुर (उम्र 32 वर्ष), कम्प्यूटर ऑपरेटर (दैनिक वेतनभोगी), को दी गई।
जैसे ही रिश्वत की रकम दी गई, लोकायुक्त टीम ने तत्काल दबिश देकर खरीदी केंद्र प्रभारी हसीब अंसारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान टीम में इंस्पेक्टर शशिकला मस्कुले, टीएलओ निरीक्षक जितेन्द्र यादव सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।
कार्रवाई से कर्मचारियों में खलबली
लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही दोनों आरोपी कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए। इस कार्रवाई के बाद खरीदी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
