जबलपुर पुलिस का सख्त संदेश: शोभापुर में बदमाशों का जुलूस, भीड़ के सामने मंगवाई माफी

 


जबलपुर। शहर में अपराधियों के हौसले तोड़ने और आमजन में विश्वास बहाल करने के लिए पुलिस ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। पुराने शोभापुर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने दो आदतन बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसी इलाके की गलियों में उनका जुलूस निकाला, जहां वे आए दिन दहशत फैलाते थे।

भीड़ के सामने मांगनी पड़ी माफी
पकड़े गए बदमाश सौरभ यादव उर्फ शौन्टू और प्रवीण रजक को जब पुलिस टीम शोभापुर की गलियों में लेकर पहुंची, तो नजारा बदला हुआ था। जो कल तक लोगों को डराते थे, वे आज पुलिस की गिरफ्त में सहमे नजर आए। पुलिस ने उसी स्थान पर उनका जुलूस निकाला, जहां वे दादागिरी करते थे। इस दौरान दोनों बदमाश कान पकड़कर अपनी हरकतों के लिए माफी मांगते और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाते दिखे।

वारदातों से त्रस्त थे क्षेत्रीय नागरिक
क्षेत्रवासियों के अनुसार, इन दोनों बदमाशों ने इलाके में लोगों का जीना मुहाल कर रखा था। महज एक दिन पहले ही बदमाशों ने क्षेत्र के निवासी संदीप सिंह के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और आतंक फैलाया था।

लंबा आपराधिक इतिहास
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक सौरभ यादव उर्फ शौन्टू के खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट और रंगदारी सहित 8 गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, प्रवीण रजक का आपराधिक इतिहास और भी लंबा हैउसके खिलाफ 26 से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों में खौफ पैदा करना और नागरिकों को यह संदेश देना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post