जबलपुर। मांडवा बस्ती के टेंडर-2 स्थित एल-12 के मकान में खराब की खेप थी। यह खुलासा पुलिस के पेट्र्ोलिंग स्टॉफ ने किया है। पुलिस के मुताबिक दल पेट्र्ोलिंग पर था, उसी समय शराब का स्टॉक होने की सूचना मिली थी। पुलिस दल ने घेराबंदी करके छापा मारा, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे देशी शराब जब्त की है।
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि गुरूवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस हरकत में आई। मांडवा बस्ती टेंडर 2 रामपुर निवासी तनु उर्फ अनुज रैकवार एवं आयुष उर्फ लपरा को पकड़ा। वे एल 12 खंडरनुमा मकान में 350 पाव देशी शराब अवैध रूप से रखे थे। पेट्र्ोलिंग दल ने बताया कि मौके पर पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे थे। भागते समय आयुष उर्फ लपरा स्लिप होकर गिर गया था, जिसे मामूली चोट आई थी। पुलिस ने मकान में तलाशी के दौरान 2 तलवार रखीं मिलीं। टीआई का कहना है कि पकड़े गये दोनों आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं। आरोपी तनु उर्फ अनुज रैकवार के विरूद्ध पूर्व से हत्या का प्रयास, मारपीट, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट सहित 8 अपराध तथा आरोपी आयुष उर्फ लपरा बिनोदिया के हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट सहित पूर्व से 11 अपराध पंजीबद्ध हैं।
.jpg)