जबलपुर में चाकूबाजी का आतंक: घर में घुसकर पिता-पुत्र पर तलवार से हमला, 50 हजार की लूट



जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में चाकूबाजी और तलवारबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला हनुमानताल थाना क्षेत्र के चार खंबा इलाके का है, जहां पांच बदमाशों ने घर में घुसकर पिता और पुत्र पर तलवार व चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। हमलावर वारदात के बाद घर में रखे करीब 50 हजार रुपए लूटकर मौके से फरार हो गए।

घायल पिता-पुत्र थाने पहुंचे
घटना के बाद घायल पिता-पुत्र गुरुवार सुबह करीब 11 बजे हनुमानताल थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रकरण दर्ज किया और दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।

घायल पिता ने पुलिस को बताया कि वह घर पर मौजूद था, तभी उसका बेटा जान बचाकर भागते हुए घर के अंदर आया। उसके पीछे-पीछे एल्फेज, असलम, आजम सहित अन्य साथी हाथों में तलवार लिए घर में घुस आए। आरोपियों ने पहले बेटे पर तलवार और चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया। जब पिता बीच-बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर भी तलवार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी घर में रखे करीब 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए।

इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हनुमानताल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना पुरानी रंजिश के चलते हुई प्रतीत हो रही है, जिसकी भी जांच की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post