पनागर लूटकांड में पुलिस की नाकामी उजागर, 72 घंटे बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं



जबलपुर। जबलपुर जिले के पनागर थाना क्षेत्र में हुए सनसनी खेजलूटकांड को 72 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस वारदात ने न सिर्फ क्षेत्र में दहशत फैला दी है, बल्कि पुलिस और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट का CCTV भी सामने आया है जिसमें आरोपी घटना को अंजाम देते नजर आ रहे है। हथियारबंद बदमाशों ने लूट के दौरान ज्वेलर्स संचालक और उनके बेटे पर जानलेवा हमला कर ज्वेलरी से भरे तीन बैग लेकर फरार हो गए थे।

घटना पनागर थाना क्षेत्र में उस समय हुई, जब ज्वेलर्स संचालक सुनील उर्फ भूरा सोनी अपने पुत्र संभव के साथ थे। बदमाशों ने पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियारों से हमला किया। इस हमले में सुनील सोनी को गोली लगी, जबकि उनके पुत्र संभव को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।


बताया जा रहा है कि वे आभूषणों से भरे तीन बैग लेकर भागे थे, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने घटना के बाद नाकाबंदी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संदिग्धों से पूछताछ का दावा किया, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है।इधर, पीड़ित परिवार और व्यापारियों में भारी आक्रोश है। परिजन सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। उनका कहना है कि यदि समय रहते बदमाश नहीं पकड़े गए, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post