जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के कड़े निर्देश पर नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने शहर के विभिन्न व्यस्ततम क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाकर राहगीरों को जाम की समस्या से निजात दिलाना है।
सड़कों पर जमे थे कब्ज़े,ट्रैफिक में बाधा
अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से के नेतृत्व में दस्ते ने विजय नगर के एसबीआई चौक से घड़ी चौक और अहिंसा चौक तक विशेष अभियान चलाया। यहाँ मार्ग बाधित कर रहे 4 टपरों को जब्त किया गया, जबकि सड़क किनारे रखे 50 से अधिक टपरों को हटवाया गया। सर्विस रोड और मुख्य मार्ग पर किए गए अस्थायी निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया, जिससे संकरी हो चुकी सड़कें अब खुली नजर आने लगी हैं। कार्रवाई के दौरान ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल के पास अवैध रूप से संचालित चाय-पान की दुकानों और झुग्गी-झोपड़ियों को पूरी तरह हटा दिया गया। इसके अलावा, प्लेटफार्म नंबर 6 और मालगोदाम चौक से इंदिरा मार्केट तक फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा रखे गए सामान और अस्थायी शेड को भी मलबे में तब्दील कर दिया गया।
दोबारा कब्जा करने पर क्या होगा
अतिक्रमण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि एम.आर. 4 जैसी प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटनाओं का भय बना रहता था। निगमायुक्त ने चेतावनी दी है कि यदि अतिक्रमणकारी दोबारा उसी स्थान पर कब्जा करते हैं, तो उन पर भारी जुर्माना और सामग्री जब्ती की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस पूरी कार्रवाई के दौरान नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी मुस्तैद रहा।
