मदनमहल लिंक रोड पर शराब दुकान में बवाल: ठेकेदारों की रंजिश में चाकूबाजी, तोड़फोड़ और लूट

 


जबलपुर। शहर में शराब माफिया एक बार फिर बेकाबू होता नजर आ रहा है। मदनमहल लिंक रोड स्थित शराब दुकान संचालन को लेकर ठेकेदारों के बीच चल रही प्रतिस्पर्धा ने हिंसक रूप ले लिया। बीती रात शराब दुकान में घुसकर आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ की, एक कर्मचारी पर चाकू से हमला किया और नकदी व सीसीटीवी डीवीआर लूट ले गए। घटना में घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मूलतः दमोह निवासी ठेकेदार राकेश राय (40) ने मदनमहल थाने में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कई दिनों से आशीष शिवहरे के गुर्गे दुकान के सामने वाहन खड़े कर दबाव बना रहे थे, ताकि वह दुकान छोड़ दे। बीती रात करीब 8:55 बजे राकेश राय के मोबाइल पर मोनू राय के नंबर से कॉल आया, जिसमें आशीष शिवहरे ने गाली-गलौज करते हुए दुकान खाली करने की धमकी दी और मना करने पर जान से मारने की चेतावनी दी।

धमकी के बाद राकेश राय जब थाने जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी दुकान कर्मचारी अमित राय ने फोन कर विवाद की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर कर्मचारियों ने बताया कि 2-3 गाड़ियों में सवार युवक “राकेश कहां है, उसे गोली मारना है” कहते हुए दुकान में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान अनिकेत रजावत पर चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी दोनों जांघों में गंभीर चोट आई। हमलावर दुकान से शराब बिक्री की नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए।

पीड़ित की शिकायत पर मदनमहल थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 309(6), 324(4), 351(2) एवं 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post