जबलपुर। डाकघर की स्पीड पोस्ट सेवा बंद करने के विरोध में नागरिक उपभोक्ता मंच.ने सोमवार को घंटाघर में प्रदर्शन किया। मंच का कहना था कि प्रदेश की चार जगह इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में स्पीड पोस्ट मुख्य रूप से चल रहा है। हाल ही में इसमें तीन शहरों को छोड़कर जबलपुर का ग्रेड गिरा दिया गया है। इससे यह होगा कि पोस्ट से आने वाली डाक प्रभावित होगी और यह डाक दो दिन की जगह अब एक-एक हफ्ते में मिल सकेगी। इससे जाहिर हो रहा है कि निजी कंपनियों को अघोषित रूप से फायदा उठाने का षड़यंत्र किया जा रहा है।
मंच ने मांग की है कि इसका ग्रेड सामान्य रखा जाए, वरना आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जा सकेगा। इस आशय का एक पत्र जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजा जा रहा है।
