जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के भमकी गांव में आयोजित चंडी मेला में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेलास्थल पर खड़ी एक कार से लायसेंसी रिवॉल्वर रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। घटना 16 नवंबर की है, लेकिन काफी तलाश के बाद भी हथियार का पता नहीं चलने पर शुक्रवार रात पुलिस में मामला दर्ज कराया गया।
कटंगी पुलिस के मुताबिक, व्योहारी पडरिया पाटन निवासी रणजीत सिंह पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पास एक लायसेंसी रिवॉल्वर है। घटना वाली रात वह अपने भतीजे विवेक की कार से ग्राम भमका कटंगी स्थित चंडी मेला पहुंचे थे। वाहन पार्क करने के बाद वह पास ही परिचितों से बातचीत करने लगे।
इसी दौरान उन्होंने अपनी कमर से रिवॉल्वर निकालकर कार की ड्रॉअर में रख दी और परिचितों के साथ वहीं बैठकर भोजन करने लगे। कुछ देर बाद जब कार की ड्रॉअर खोली, तो उसमें रखी रिवॉल्वर गायब थी। आसपास तलाश करने पर भी हथियार का कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिवॉल्वर की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारी मेलास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की भी जांच कर रहे हैं।
