पुणे में ट्रक ब्रेक फेल से 25-गाड़ियों की भिड़ंत: 9 की मौत, 5 जिंदा जले

  




पुणे-नासिक हाईवे पर गुरुवार शाम नवले ब्रिज के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ। ट्रक का ब्रेक फेल होने से करीब 20 से 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रक और कार में आग लग गई, जिससे कार सवार 5 लोग जिंदा जल गए। हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।



चंद सेकंड में आग की लपटों में समाई कार

पुलिस के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि कार कंटेनर और ट्रक के बीच बुरी तरह दब गई। टक्कर के कुछ ही सेकंड में कार में आग लग गई और सवार लोग बाहर नहीं निकल सके। ट्रक भी आग की चपेट में आ गया।

फायर ब्रिगेड और पुलिस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक और कंटेनर सतारा से पुणे की ओर आ रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के बाद पुणे-नासिक हाईवे पर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक ठप रहा। कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।



सीएम फडणवीस ने जताया शोक, सहायता का ऐलान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, सांसद सुप्रिया सुले ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post