जबलपुर में मकर संक्रांति पर स्वच्छता का अनोखा संदेश, पांच रंगों की पतंगों से दिया कचरा पृथक्करण का संदेश

 



जबलपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर संस्कारधानी जबलपुर में स्वच्छता को लेकर एक अभिनव पहल देखने को मिली। शहर के भंवरताल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर जगत बहादुर सिंह 'अन्नू', नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज एवं निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अधिकारियों के साथ मिलकर पतंगबाजी की और स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने पांच अलग-अलग रंगों की पतंगें उड़ाकर नागरिकों को कचरा पृथक्करण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम त्योहारों के रंगों का आनंद लेते हैं, उसी तरह स्वच्छता के “पांच रंगों” को भी समझना और अपनाना आवश्यक है।

महापौर ने नागरिकों से अपील की कि घरों एवं प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे को निर्धारित रंगों के डस्टबिन में ही डालें। उन्होंने गीले और सूखे कचरे के साथ-साथ ई-वेस्ट एवं अन्य हानिकारक कचरे के लिए अलग-अलग डिब्बों के उपयोग पर विशेष जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान महापौर और नगर निगम अध्यक्ष ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण में जबलपुर को देश में नंबर-1 बनाने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीमें लगातार मेहनत कर रही हैं, लेकिन शहर को शीर्ष स्थान तक पहुंचाने के लिए आमजन की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है।

Post a Comment

Previous Post Next Post