रीवा। रीवा के चौरसिया कॉलोनी में मकर संक्रांति की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब छत पर पतंग उड़ा रहे 15 वर्षीय किशोर कुश चौरसिया की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति के मौके पर चौरसिया कॉलोनी निवासी परिवार मेला देखने घर से बाहर गया हुआ था। घर पर मौजूद बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे। इसी दौरान एक पतंग छत के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन में फंस गई। पतंग निकालने के प्रयास में कुश ने लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया। जैसे ही रॉड बिजली लाइन के संपर्क में आई, तेज करंट फैल गया और कुश उसकी चपेट में आकर बुरी तरह झुलसकर छत पर ही गिर पड़ा।
कुश को गिरते देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल उसे संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और बच्चे को इस हालत में देखकर फूट-फूटकर रो पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
.jpg)