जबलपुर में चाकूबाजी को लेकर उबाल: पीड़ित परिवार ने सौंपा ज्ञापन, आदतन अपराधियों पर रासुका की मांग


जबलपुर। शहर में चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं के बीच पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों का आक्रोश सामने आया है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए आदतन अपराधी ऐश्वर्य नाहिर एवं पुष्पराज सिंह राजपूत के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


कांचघर लालमाटी द्वारका नगर झंडा चौक निवासी रोहित समुन्द्रे ने बताया कि 9 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने उनके भाई मोहित समुन्द्रे के साथ पहले जातिगत गाली-गलौज की और फिर दोनों ने चाकुओं से लगातार करीब सात वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर क्रमांक 0029 दर्ज है।

पीड़ित का आरोप है कि दोनों आरोपी शहर के विभिन्न थानों में दर्ज आपराधिक रिकॉर्ड वाले आदतन अपराधी हैं, इसके बावजूद उनके खिलाफ अपेक्षित सख्त कार्रवाई नहीं की गई। न तो उनका पैदल जुलूस निकाला गया और न ही घटनास्थल पर ले जाकर सख्ती दिखाई गई, जबकि अन्य मामलों में पुलिस द्वारा कठोर कदम उठाए जाते रहे हैं।

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि ऐश्वर्य नाहिर और उसके गुर्गे लगातार असामाजिक गतिविधियों में लिप्त हैं तथा पीड़ित परिवार को झूठे मामलों में फंसाने का दबाव बना रहे हैं। समाज की सुरक्षा को देखते हुए दोनों आरोपियों पर रासुका के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई आवश्यक बताई गई है।

पीड़ित पक्ष ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो 29 जनवरी 2026 को पीड़ित परिवार और महादलित परिसंघ के साथ बड़ी संख्या में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से त्वरित और निष्पक्ष न्याय की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post