रील के चक्कर में रचा झूठा आसमान: रेलवे स्टेशन पर विमान उतारने वाला AI वीडियो फेक



जबलपुर। सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले उस वायरल वीडियो का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, जिसमें जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग दिखाई गई थी। जांच में सामने आया कि यह वीडियो पूरी तरह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाया गया फर्जी कंटेंट था। मामले में पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक अभी पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

डुमना पुलिस चौकी के अनुसार, आरोपी अभी पटेल नरसिंहपुर जिले के विक्रमपुर का रहने वाला है और महाकौशल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर का छात्र है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स, लाइक और व्यू बढ़ाने के लालच में उसने यह भ्रामक वीडियो तैयार किया।
AI जनरेटेड वीडियो से फैलाई गई अफवाह

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने AI तकनीक का इस्तेमाल कर जबलपुर रेलवे स्टेशन का दृश्य रचा, जिसमें रेलवे ट्रैक पर खड़े इंजन के पास एक यात्री विमान को उतरता दिखाया गया। वीडियो में वह खुद कमेंट्री करते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की झूठी कहानी सुना रहा था। इतना ही नहीं, उसने खेत में बड़े विमान को उतारने जैसे कई अन्य फर्जी वीडियो भी बनाए थे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए।

वीडियो के फैलते ही जबलपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत इसका खंडन किया। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर.आर. पांडे ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद साइबर पुलिस की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ा गया।
धारा 170 बीएनएस के तहत कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज किया। माफीनामा लिखवाने और भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने की सख्त चेतावनी के बाद उसे छोड़ दिया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने कान पकड़कर माफी भी मांगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post