रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम–झाबुआ रोड पर सोमवार (12 जनवरी) की देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। टाइल्स से भरा एक ट्रक कोयला घाटी की चढ़ाई चढ़ते समय असंतुलित होकर रिवर्स हुआ और पीछे चल रहे लोडिंग वाहन पर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से लोडिंग वाहन में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह दर्दनाक घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम उंडवा के पास रात करीब 10 से 10:30 बजे के बीच हुई। बताया जा रहा है कि झाबुआ की ओर से रतलाम आ रहा ट्रक चढ़ाई पर नियंत्रण खो बैठा। अचानक रिवर्स होने से पीछे चल रहा छोटा लोडिंग वाहन उसकी चपेट में आ गया। दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे। लोडिंग वाहन में अंडों के खाली रैकेट लदे हुए थे।
ढाई घंटे की मशक्कत के बाद निकाले गए शव
हादसे की सूचना मिलते ही बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक और लोडिंग वाहन को अलग करने के लिए दो क्रेन और एक जेसीबी की मदद ली गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोडिंग वाहन में दबे तीनों शवों को बाहर निकाला जा सका। शव बुरी तरह फंसे हुए थे। इसके बाद एम्बुलेंस से सभी को रतलाम मेडिकल कॉलेज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मार्ग रहा प्रभावित
हादसे के कारण रतलाम-झाबुआ मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा। भारी वाहन हटाए जाने के बाद देर रात मार्ग को फिर से सुचारू किया गया।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई—
-
अब्दुल हमीद (50), पिता फैज मोहम्मद, निवासी झाबुआ
-
रियाज (48), पिता शब्बीर अहमद, निवासी सुभाष नगर, रेलवे फाटक के पास, रतलाम
-
जफर (52), पिता अब्दुल शकूर, निवासी मोहन टॉकीज, पिंजारवाड़ी, रतलाम
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की वजहों—चढ़ाई पर नियंत्रण, ब्रेक या तकनीकी खामी—की भी पड़ताल की जा रही है।