दयोदय एक्सप्रेस में आधी रात डर का सफर, दो घंटे बाद निकला ‘नकली सांप’



जबलपुर। अजमेर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में रविवार 18 जनवरी की देर रात सांप होने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। अफवाह के चलते यात्री करीब दो घंटे तक दहशत में रहे। ट्रेन के कोटा जंक्शन पहुंचने पर स्नेक कैचर की जांच में मामला पूरी तरह साफ हुआ कोच में कोई असली सांप नहीं, बल्कि प्लास्टिक (रबर) का खिलौना निकला।

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ट्रेन के पहुंचते ही आरपीएफ जवानों की मौजूदगी में एसी कोच-1 और 2 की सघन तलाशी ली गई। लगभग 10 मिनट की जांच में कोई सांप नहीं मिला। यात्रियों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक बच्चे के पास डेढ़ फीट लंबा रबर का सांप था, जो खेलते समय हाथ से छूटकर सीट के नीचे चला गया। किसी यात्री ने उसे असली समझकर सूचना दे दी।

यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कोटा स्टेशन पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था पहले से कर रखी थी। दोनों कोच की पूरी तलाशी के बाद जब किसी तरह का खतरा नहीं पाया गया, तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। घटना के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post