छिंदवाड़ा: चाइनीज मांझा बैन होने के बावजूद धडल्ले से मार्केट में बिक रहा है। इसकी वजह से घायल होने की खबरें रोज ही आती हैं। इसके बावजूद भी सख्ती नहीं हो रही है। हाल ही में ये लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित होते-होते रह गई। छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बेनटेक्स ज्वेलरी बेचने वाले रामगिरी गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गए। मांझे से उनका गला बुरी तरह कट गया, जिससे आहार नली तक दिखाई देने लगी। हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों को अलग-अलग समय पर तीन ऑपरेशन करने पड़े।
गले में लगे 43 टांके
फिलहाल रामगिरी खतरे से बाहर हैं, लेकिन उन्हें तीन महीने तक पूर्ण आराम करने की सलाह दी गई है। उनके गले में कुल 43 टांके लगाए गए हैं। यह घटना 2 जनवरी की है। रामगिरी गोस्वामी अपनी पत्नी के साथ चांद, बीसापुर कला और लिंगा होते हुए छिंदवाड़ा लौट रहे थे। जब वे चंदन गांव स्थित शराब भट्टी के पास पहुंचे, तभी सड़क पर फैला चाइनीज मांझा अचानक उनके गले में लिपट गया। तेज धारदार मांझे से गला कटते ही खून तेजी से बहने लगा और रामगिरी वहीं लड़खड़ा गए।
