पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन थानों के TI बदले




जबलपुर। पुलिस विभाग में प्रशासनिक सख्ती के तहत पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने एक साथ तीन थाना प्रभारियों की अदला-बदली कर दी है। इस फेरबदल के तहत खमरिया, हनुमानताल और मदनमहल थाना प्रभारियों को बदला गया है।

जारी आदेश के अनुसार मदनमहल थाना प्रभारी को लाइन में पदस्थ किया गया है। वहीं हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज कुमार राज को मदनमहल थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खमरिया थाना प्रभारी को हनुमानताल भेजा गया है, जबकि लाइन में पदस्थ निरीक्षक को खमरिया थाना प्रभारी बनाया गया है।

शिकायत और जांच के बाद कार्रवाई
विभागीय सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेताओं की शिकायत पर यह मामला मुख्यमंत्री तक पहुंचा था। शिकायत में कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए गए थे, जिसके बाद मदनमहल थाना प्रभारी संगीत जैन को हटाकर लाइन में पदस्थ कर दिया गया।

अवैध शराब मामला बना वजह
बीते दिनों सिद्धी कैंप क्षेत्र में अवैध शराब के मामले को लेकर हनुमानताल थाना प्रभारी को भी मदनमहल भेजा गया है। वहीं हनुमानताल थाने के नए प्रभारी को एक माह के टेस्टिंग पीरियड पर रखा गया है। इस अवधि में यदि कोई गंभीर लापरवाही सामने आती है तो उन्हें भी लाइन में भेजा जा सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post