2 साल की दुधमुंही बच्ची और मां की रहस्यमयी मौत: पैसों की मांग पूरी न होने पर ससुराल में हत्या का आरोप



नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां करेली थाना क्षेत्र के कोदसा गांव में एक महिला मुस्कान पटेल और उसकी महज दो साल की मासूम बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना दरमियानी रात में हुई, जिसने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।


मृतका मुस्कान पटेल के मायके वालों ने इस पूरे मामले को हत्या करार देते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग करते थे। कई बार उनकी मांग पूरी की गई, लेकिन फिर भी वे नहीं माने और आखिरकार उनकी बेटी और पोती की हत्या कर दी गई।


पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मौत का मुख्य कारण घरेलू प्रताड़ना बताया है। फिलहाल यह तय करना बाकी है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर सुनियोजित हत्या का। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post