जबलपुर/मंडला। छत्तीसगढ़ से जबलपुर आ रही एसयूवी कार अनियंत्रित होकर पुल से गिर गई। बीजाडांडी के खूटा पड़ाव व धनवाही के बीच देर रात हुए हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने कार सवार युवकों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कार क्रमांक सीजी 04 पीडब्ल्यू 1600 छत्तीसगढ़ से जबलपुर के लिए रवाना हुई। कार जब बीजाडांडी के खूटा पड़ाव से धनवाही की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर मिट्टी के ढेर से टकराते हुए पुल से गिर गई। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंंचाया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि कार सवार जबलपुर में एक गमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे। इलाज के बाद सभी लोग दूसरे वाहन से जबलपुर पहुंचे है।