न्यू ईयर पार्टी के नाम पर दरिंदगी: युवती से रेप, रात के अंधेरे में जंगल ले गया आरोपी



भोपाल। राजधानी भोपाल से नए साल की शुरुआत में ही एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां न्यू ईयर पार्टी के बहाने एक युवक ने युवती को केरवा जंगल स्थित एक कैंप में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर रातीबढ़ थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे न्यू ईयर सेलिब्रेशन की पार्टी में ले जाने का झांसा दिया। देर रात करीब 1 बजे के आसपास वह उसे केरवा जंगल के एक कैंप में ले गया, जहां सुनसान जगह का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने आरोपी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है।


मामला रातीबढ़ थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच तेज कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post