जबलपुर। जबलपुर और यशोधरा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना जीआरपी जबलपुर द्वारा गठित विशेष टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 1 लाख 40 हजार 500 रुपये का मशरूका एवं नगदी जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू उर्फ नितिन उर्फ करिया उर्फ बुडामन यादव (26 वर्ष), डब्बू उर्फ भोलाराम विश्वकर्मा (24 वर्ष), धनराज यादव उर्फ टीपू (28 वर्ष)—तीनों निवासी मानिकपुर, जिला चित्रकूट (म.प्र.)—और नुरुद्दीन अंसारी (20 वर्ष) निवासी थाना आधारताल, जिला जबलपुर शामिल हैं।
रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी, चोरी कबूली
पुलिस के अनुसार आरोपियों को रेलवे स्टेशन जबलपुर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके पास से बरामद मशरूका को थाना जीआरपी जबलपुर में दर्ज पूर्व अपराधों से मिलान किया गया, जो सही पाया गया। इसके बाद आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार कर लिया।
न्यायालय में पेश, जेल भेजे गए
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले से ही थाना जीआरपी जबलपुर सहित अन्य थानों के मामलों में शामिल रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी सोनू यादव के खिलाफ विभिन्न थानों में 25 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जबकि धनराज यादव के विरुद्ध भी कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं।
