जबलपुर। यशधरा नगर क्षेत्र में तेंदुओं की बढ़ती गतिविधियों ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। अब तेंदुओं का आतंक केवल जंगल या सीमावर्ती इलाकों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रिहायशी कॉलोनियों में भी उनकी दस्तक देखी जा रही है। आयुध निर्माण खमरिया के सरकारी क्वार्टरों में तेंदुओं की मौजूदगी से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है।
ताजा मामला ओएफके के कर्मचारी राजू मीणा के वेस्टलैंड्स स्थित सरकारी आवास से जुड़ा है, जहां बीती रात करीब 2:14 बजे एक तेंदुआ घर में घुस आया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ ऊंची बाउंड्री कूदकर घर में दाखिल हुआ और कुछ देर चहलकदमी करने के बाद पीछे के रास्ते से जंगल की ओर भाग गया। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई और फैक्ट्री प्रबंधन के साथ-साथ वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की। लोगों का कहना है कि रात के समय घरों से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर डर बना हुआ है।
इस मामले में डीएफओ ऋषि मिश्रा ने बताया कि शहर के आसपास तेंदुओं की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसके चलते उनका मूवमेंट रिहायशी इलाकों तक नजर आ रहा है। हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जिले में लगभग 30 से अधिक तेंदुओं की मौजूदगी बताई जा रही है। वन विभाग की टीमें लगातार संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं, जहां तेंदुओं की गतिविधियां अधिक देखने को मिल रही हैं।
वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि रात के समय अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, घरों के आसपास रोशनी की व्यवस्था रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें। स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने की तैयारी की जा रही है।
