जबलपुर–अमरकंटक मार्ग पर रफ्तार का कहर: एसयूवी ने चाय गुमटी पर खड़े लोगों को रौंदा, दो युवकों की मौत



जबलपुर। शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम सदाफल में रविवार देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जबलपुर से अमरकंटक की ओर जा रही एक तेज रफ्तार एसयूवी कार ने चाय की गुमटी पर खड़े चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।



प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एसयूवी कुम्ही क्षेत्र में बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे स्थित चाय की गुमटी में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क किनारे खड़े 3 से 4 लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मृतकों की पहचान भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक महेदिया और आकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है। दोनों युवक चाय की गुमटी पर खड़े थे, तभी यह हादसा हो गया। घटना की खबर मिलते ही गांव और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जबलपुर–अमरकंटक रोड पर चक्काजाम कर दिया और तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने तथा दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वाहन की रफ्तार अत्यधिक तेज बताई जा रही है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है और आरोपी चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post