जबलपुर में दो दर्दनाक घटनाएं: दामाद की बाहों में टूटा चाचा ससुर का दम



जबलपुर। जिले में बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों से बेहद मार्मिक और दुखद घटनाएं सामने आईं। पहली घटना पनागर क्षेत्र की है, जहां सड़क दुर्घटना में घायल चाचा ससुर की जान दामाद की बाहों में ही चली गई। वहीं दूसरी घटना बरेला चौकी क्षेत्र से जुड़ी है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

दामाद की गोद में बुझ गई सांसें
पनागर पुलिस के अनुसार, मुड़िया गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल ने बताया कि वह बुधवार शाम करीब 6:20 बजे डुंगरिया निवासी सतेन्द्र पटेल के साथ मुड़िया नेशनल हाईवे बायपास पर स्थित शेलू पटेल की चाय-नाश्ते की दुकान पर बैठा था। दुकान मातेश्वरी ढाबा के पास स्थित है। इसी दौरान ढाबा के सामने सड़क की ओर से दुर्घटना की तेज आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचने पर देखा कि ग्राम कोहना निवासी मिलन पटेल जो धर्मेन्द्र के चाचा ससुर थे घायल अवस्था में पड़े थे। उनके हाथ-पैर और शरीर में गंभीर चोटें थीं।
धर्मेन्द्र उन्हें तुरंत शासकीय अस्पताल पनागर लेकर निकला, लेकिन रास्ते में ही मिलन पटेल ने दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post