जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बसनिया टोला नदी के पास चल रहे जुआफड़ पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर दो युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान चार अन्य जुआरी नदी में कूदकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 30 हजार 500 रुपये नकद जब्त किए हैं।
बरेला थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बसनिया टोला नदी किनारे जुआ खेला जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां से विष्णु गिरी निवासी ग्राम चारघाट और रत्नेश लोधी निवासी कटियाघाट को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने फरार जुआरियों के नाम आकाश उर्फ रेन्चू निवासी देवरी, जितेन्द्र उर्फ पप्पू मिश्रा, सुनील दुबे निवासी बसनिया और राजदीप चावरे निवासी बिलहरी बताए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। मामले में बरेला थाना में जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
