जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरहा-भिटौनी में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब खेत में एक युवक की लहूलुहान लाश पड़ी मिली। मृतक की पहचान कैलाश कोल पिता सीताराम कोल (39) निवासी भिटौनी के रूप में हुई है। ग्रामीणों में चर्चा है कि शुक्रवार की रात चंडी मेले में किसी बात को लेकर कैलाश का विवाद हुआ था, और उसी झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया।
पुलिस के अनुसार, कैलाश शुक्रवार शाम चंडी मेला देखने गया था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले, तो झाड़ियों के बीच खून से सना शव पड़ा मिला। मौके पर संघर्ष के निशान साफ दिखाई दिए, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या खेत में ही की गई होगी।
सूचना मिलते ही सिहोरा पुलिस, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से खून से सनी मिट्टी, पैरों के निशान और अन्य साक्ष्य जब्त किए गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सिहोरा भेजा गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कैलाश अपने कुछ परिचितों के साथ मेला देखने गया था। अब पुलिस उन्हीं लोगों की तलाश कर रही है, जो आखिरी बार मृतक के साथ देखे गए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया हत्या का है सिर पर किसी भारी वस्तु से वार के निशान मिले हैं।
सिहोरा थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग तलाशे जा रहे हैं।
Tags
jabalpur
.png)