सर्दी में स्कूल ड्रेस को लेकर बड़ा फैसला: लोक शिक्षण संचालनालय ने नए निर्देश जारी किए



 जबलपुर। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश कार्यालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठंड के दिनों में शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के गणवेश प्रोटोकॉल के कारण परेशान न किया जाए।

कतिपय प्रकरणों में यह देखने में आया है कि विद्यालयों में विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित यूनीफार्म अथवा सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग अथवा डिजाईन के स्वेटर / गरम कपड़े पहनने के कारण विद्यार्थियों को कक्षा में आने से वंचित कर दिया जाता है। 

यदि विद्यार्थी सर्दी के मौसम में किसी दिन गणवेश से अलग रंग / डिजाईन के कपड़े / स्वेटर पहनकर विद्यालय में आते हैं तो उन्हें कक्षा में उपस्थित होने से न रोका जाए। यह भी देखने में आया है कि सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को उनके जूते चप्पल कक्षा के बाहर उतारने हेतु बाध्य किया जाता है, जिससे विद्यार्थी का स्वास्थ खराब होने की संभावना होती है। अतः विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने हेतु बाध्य न किया जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post