जबलपुर | अंधी हत्या का खुलासाभेड़ाघाट थाना क्षेत्र के सहजपुर में 3 जनवरी को हुई स्कॉर्पियो सवार युवक अभिषेक साहू की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में हत्या में शामिल 6 आरोपियों और एक विधि-विवादित बालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सीसीटीवी और पूछताछ से खुली साजिश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना के दौरान घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ कर संदिग्धों की पहचान की गई। पूछताछ में सामने आया कि 3 जनवरी को सौरभ ठाकुर उर्फ कालू से अभिषेक साहू का विवाद हुआ था, जिसके बाद हत्या की योजना बनाई गई।
दो बाइक से पहुंचे, चाकुओं से किया हमला
पुलिस के अनुसार आरोपी दो दोपहिया वाहनोंएक बिना नंबर की पल्सर और हीरो डिलक्स (MP 20 NE 9469)—पर तीन-तीन सवार होकर सहजपुर ब्रिज के पास सर्विस रोड पहुंचे। यहां नकुल कोल और नितिन उर्फ गज्जू बर्मन ने चाकुओं से हमला कर अभिषेक साहू की हत्या कर दी।
हत्या में प्रयुक्त वाहन, कपड़े और चाकू जब्त
विवेचना के दौरान आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक, वारदात के समय पहने गए कपड़े, और दो बटनदार चाकू बरामद किए गए। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
नकुल कोल (19) निवासी आजाद मोहल्ला, बरमबाबा, सहजपुर
नितिन उर्फ गज्जू बर्मन (20) निवासी नया मोहल्ला, खिरका खेड़ा, थाना शहपुरा
दुर्गेश बर्मन (32) निवासी नया मोहल्ला, खिरका खेड़ा, थाना शहपुरा
दीपक बर्मन (20) निवासी नया मोहल्ला, खिरका खेड़ा, थाना शहपुरा
सौरभ ठाकुर उर्फ कालू (19) निवासी जैन मंदिर के बाजू में, सहजपुर, थाना भेड़ाघाट
अनिकेत उर्फ नंदी कोल (23) निवासी बरमबाबा, आजाद मोहल्ला, सहजपुर, थाना भेड़ाघाट
एक 16 वर्षीय विधि-विवादित बालक
इस अंधी हत्या के खुलासे में थाना प्रभारी भेड़ाघाट कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक उमंग अग्रवाल, सहायक उप निरीक्षक तेजराम सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश, आरक्षक हरि सिंह, हरीष डेहरिया, श्रीपाल कुमरे, अरविंद सनोडिया सहित थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक राज माथरे और राजेश मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही।
