जबलपुर में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीम का विशेष अभियान, 7 आरोपी गिरफ्तार



जबलपुर।अवैध शराब के निर्माण, विक्रय, संग्रहण और परिवहन पर सख्त रोक लगाने के उद्देश्य से जबलपुर पुलिस एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 03 जनवरी 2026 की रात शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक विशेष अभियान चलाया। यह कार्रवाई कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई।



शहर से गांव तक दबिश, शराब के साथ आरोपी पकड़े गए
अभियान के दौरान शहर एवं ग्रामीण अंचलों में एक साथ दबिश देकर कई ठिकानों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपियों को देशी एवं कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। घमापुर, कोतवाली, लार्डगंज, पनागर एवं हनुमानताल थाना क्षेत्रों में की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल पाव देशी शराब एवं लीटर कच्ची शराब जब्त की गई।

आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज
पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की गई है।

शराब बनाने के अड्डों पर भी कार्रवाई
इसी क्रम में शराब निर्माण में लिप्त ठिकानों पर भी छापेमारी की गई, जहां से लगभग 5 हजार लीटर महुआ लाहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। मौके पर ही लाहन को नष्ट कर दिया गया।

150 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी रहे शामिल
इस विशेष अभियान में 5 नगर पुलिस अधीक्षक, 10 थाना प्रभारी, लगभग 150 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अवैध शराब के खिलाफ आगे भी जारी रहेगी सख्ती
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post