सूने मकान को बनाया निशाना, 90 हजार की चोरी



संजीवनी नगर में अज्ञात चोरों की बड़ी वारदात



जबलपुर। थाना संजीवनी नगर क्षेत्र अंतर्गत सूने मकान को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नव निवेश कॉलोनी फेस-2, महाराणा प्रताप वार्ड, गंगानगर निवासी 34 वर्षीय श्रीमती पूजा राजपूत ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने बच्चों के साथ रिश्तेदारी में छिंदवाड़ा गई हुई थीं, जबकि उनके पति घर में ताला लगाकर अपने काम से मंडला चले गए थे। इसी दौरान पति ने फोन पर सूचना दी कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।

छिंदवाड़ा से लौटने पर श्रीमती पूजा राजपूत ने देखा कि मेन गेट सहित अंदर के ताले टूटे पड़े थे। बेडरूम में रखी आलमारी खुली हुई थी और पूरा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात—चांदी की 4 जोड़ी बिछिया, 4 जोड़ी पायल, 3 चांदी के सिक्के, सोने की 1 अंगूठी, 1 चेन, 1 मंगलसूत्र (गुरिया व पेंडल सहित) और 1 जोड़ी टॉप्स—के साथ टीवी ड्रॉअर में रखी नगदी भी गायब थी।

अज्ञात चोर मध्यरात्रि घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और लगभग 90 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 331(4) और 305(ए) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post