जबलपुर।शहर के मांडवा इलाके स्थित एक गौशाला में 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया है। बताया जा रहा है कि गौशाला में कई गायें गंभीर रूप से बीमार हालत में पड़ी हैं, जबकि मृत पशुओं को कई दिनों तक नहीं हटाया गया, जिससे बदबू और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोगों और गौ सेवकों ने प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबे समय से गौशाला की स्थिति बदहाल है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
- स्थानीयों लोगों में आक्रोश
मृत मवेशियों को उठाने में लापरवाही से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा। गौशाला में बीमार गायों के इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई। लोगों ने कहा कि गौशाला संचालक और प्रशासन की अनदेखी के कारण गोवंश दम तोड़ रहे हैं।
- बीमारी का खतरा बढ़ा
अधिकारियों को लंपी वायरस जैसी खतरनाक बीमारी के संक्रमण की आशंका भी जताई जा रही है। पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच कराई जा रही है। लोगों के विरोध और हंगामे के बाद नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृत पशुओं को दफनाने की व्यवस्था की गई और बीमार गायों के उपचार के लिए पशु चिकित्सा दल को बुलाया गया।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से गौशालाओं की नियमित निगरानी और बेहतर प्रबंधन की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाएं न दोहराई जाएं।
