जबलपुर: शादी समारोह में आया इंजीनियरिंग छात्र नदी में डूबा, मौके पर हुई मौत



कटनी। एमपी के कटनी स्थित ग्राम अखडार ढीमरखेड़ा में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब आर्यन तिवारी नदी में नहाते वक्त गहराई में जाकर डूब गया। स्थानीय लोगों ने आर्यन को तलाश करते हुए निकाला और स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन व रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने आर्यन को इस हालत में देखा तो उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

पुलिस के अनुसार ग्राम शिहुडी स्लीमनाबाद निवासी आर्यन पिता सोहनलाल तिवारी उम्र २१ वर्ष जबलपुर के निजी इंजीनियरिंग कालेज में अध्ययनरत रहा। आर्यन अपने फूफा भगवती त्रिपाठी के यहां अखडार गांव में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने आया था। आज दोपहर के वक्त आर्यन ्रअपने कुछ साथियों के साथ गांव के पास की छोटी नदी में नहाने गया था। नहाते वक्त आर्यन गहराई में जाकर डूबने लगा। साथियों ने उसे डूबते देख शोर मचाया। मौके पर मौजूद दोस्तों और स्थानीय तैराकों ने मशक्कत के बाद उसे निकाला और बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आर्यन के निधन क ी खबर से शादी वाले घर और परिवार में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post