योग्यता के आधार पर मिले जिम्मेदारी, न कि सिफारिश पर कुर्सी



जबलपुर। युनाइटेड फोरम फॉर पॉवर एम्पलाइज संगठन ने मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रशासन से मांग की है कि जिन कर्मचारियों ने कंपनी की अनुमति से उच्च शिक्षा प्राप्त कर काबिलियत हासिल कर ली है, उन कर्मचारियों को उनकी योग्यता के हिसाब से ही पद दिया जाना चाहिए। संगठन के संयोजक एसके पचैरी ने बताया कि कंपनी द्वारा नई भर्तियां निकाली जा रही है,संगठन की मंशा है कि भर्तियां निकालने के पहले कर्मचारियों को उच्च पदों पर नियुक्ति दी जाए। श्री पचैरी के अनुसार, उच्च न्यायालय में संगठन द्वारा दायर रिट पिटीशन के जवाबदावा में नियुक्ति देने की बात कही गयी है।

-कंपनी ने खुद तय किया

जानकारी के अनुसार, 25 मार्च 2013 को पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संचालक मंडल ने संकल्प पारित किया था कि विद्युत अभियांत्रिकी में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इसके बाद, 1 जून 2013 को उर्जा विभाग द्वारा 36 पदों पर नियुक्ति देने की अनुमति भी प्रदान की जा चुकी है। जिन पर अभी तक नियुक्ति नहीं की जा सकी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post