गोहलपुर में सीरियल चोरी का खुलासा: आरोपियों ने बहन के जरिए जेवर ठिकाने लगाए, चार गिरफ्तार, 80 ग्राम सोना-250 ग्राम चांदी जब्त



जबलपुर। गोहलपुर के दो घरों से जेवरात उड़ाने वालों के पकड़े जाते ही महत्वपूर्ण सुराग पुलिस हाथ आए है। जेवरात पार करने वालों ने अपनी बहन के माध्यम से ये जेवरात ठिकाने लगा दिए थे। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात के खरीदार सहित जेवर जब्त कर लिए हैं।



सीएसपी गोहलपुर मधुर पटेरिया ने बताया कि इस प्रकरण में गढ़ा निवासी पियूष अहिरवार उर्फ चिंटू, त्रिमूर्तिनगर निवासी पूजा चौधरी, मछली मार्केट निवासी शिवांशु साहूसंजय साहू और मनीषा साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने का 1 हार, 1 जोड़ी झुमकी, 1 जोड़ी बाली, 2 चेन, 2 अंगूठी, 5 पेंडल, 10 नग मंगलसूत्र के गुरिया, 5 नग नाक की लोंग सोना कुल वजनी 80 ग्राम, चांदी की 1 करधन, 2 जोड़ी पायल, 3 चूड़ी कुल चांदी वजनी 250 ग्राम तथा चुराये हुये जेवर बेचने से मिले रूपयो से खरीदे टीव्ही, फ्रिज एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकिल जब्त की है।

पुलिस ने बताया कि चोरी वारदातों के बाद सीसीटीवी फुटेज में संदेही पियूष सामने आया था। पियूष को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में यह सामने आया कि आरोपी ने त्रिमूर्तिनगर एवं अमखेरा गोहलपुर तथा थाना तिलवारा अंतर्गत चोरी करना स्वीकार किया और चोरी के गहने अपनी बहन पूजा चौधरी के माध्यम से शिवांश साहू, संजय साहू एवं मनीषा साहू को लगभग ढाई लाख रूपये में बेचना बताया। बेचे गए जेवर से मिले पैसे से टीव्ही फ्रिज एवं कूलर खरीदना बताया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post