जबलपुर में 16 नवम्बर को सूर्या हाफ मैराथन 2025: राष्ट्रीय सितारों के साथ उत्साहभरी दौड़



जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में होने वाली सूर्या हाफ मैराथन-2025 के तीसरे संस्करण के सम्बन्ध में 11 नवम्बर को मुख्यालय मध्य भारत एरिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मेजर जनरल संजय गौतम, चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया द्वारा की गई। इस प्रेस कांफ्रेंस का उ‌द्देश्य 16 नवंबर को होने वाली सूर्या हाफ मैराथन की रूप रेखा को मीडिया के माध्यम से साझा करके जन-जन तक पहुंचना था।

इस अवसर पर जबलपुर के एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता भी मौजूद रहे। मेजर जनरल गौतम ने बताया कि सूर्या हाफ मैराथन जबलपुर के पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाली सभी खेल गतिविधियों में सबसे बड़ा इवेंट है। यह हाफ मैराथन प्रधानमंत्री फिट इंडिया मूवमेंट एवं राष्ट्रीय मैराथन कैलेंडर में पंजीकृत है और प्रतिवर्ष नवम्बर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होती है।

सूर्या हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण 16 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। दौड़ जबलपुर कैंट के कोबरा ग्राउंड (फिटनेस प्लैनेट), रिज रोड से शुरू होगी और वहीं पर समाप्त होगी। जिसकी सारी तैयारियां हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष इस हाफ मैराथन को ऑपरेशन सिंदूर" में वीरता से लड़ने वाले हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित किया जा रहा है।

इस आयोजन का थीम है "FUEL YOUR SPIRIT AND HONOUR THEIR COURAGE" अर्थात अपने उत्साह को प्रज्वलित करें और उनकी वीरता को सम्मान दें"। इस आयोजन का उद्देश्य सभी वर्ग के नागरिकों में फिटनेस के प्रति जागरुकता बढ़ाना और फिट इंडिया भियान को बढ़ावा देना है।

उन्होंने यह बताया कि इस मैराथन में कई प्रसिद्ध हस्तियाँ जनरल उपेंद्र ‌द्विवेदी थल सेनाध्यक्ष, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्रद्य सेनगुप्ता, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, इन चीफ सेंट्रल कमान लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल ऑफिसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया और डॉ. सुनीता गोदारा, प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक एशियाई मैराथन चैंपियन और कई राजनितिक गणमान्य व्यक्ति शामिल हो रहे हैं और ये सभी अपने संदेशों के माध्यम से आप सभी को सूर्या हाफ मैराथन का हिस्सा बनने के लिए भी आमंत्रित कर रहे हैं।

बिब एक्सपो 15 नवंबर को जबलपुर कैंट के रिज रोड स्थित DSOI में आयोजित किया जाएगा जहां से सभी धावक अपना बिब नंबर और रनर्स कीट प्राप्त कर सकते हैं। सूर्या हाफ मैराथन के सफल आयोजन हेतु सिविल प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से की जा सकें। अंत में जनरल गौतम ने बताया कि यह मैराथन पूरे समाज में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post