कर्ज और मुफलिसी में दबे दो भाइयों ने रची 19 लाख की लूट की साज़िश, CCTV से पुलिस के हत्थे चढ़े

 


जबलपुर। छह साल कारोबार करने के बाद लगातार घाटे और घर की आर्थिक बदहाली ने दो भाइयों को अपराध के रास्ते पर ला खड़ा किया। मकान का कर्ज, पिता की बीमारी और परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ से टूट चुके दोनों युवक आर्थिक तंगी में इस हद तक पहुंच गए कि उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को हिरासत में ले लिया है, हालांकि उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।

कैसे पहुँची पुलिस तक लूट की कड़ी

कृषि उपज मंडी क्षेत्र और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद पुलिस को सुराग मिला कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवक पहले भी मंडी क्षेत्र में कई बार घूमते दिखाई दिए थे। फुटेज से पहचान पुख्ता होने पर ओमती पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी सीधी जिले के रहने वाले हैं और छह साल पहले बेहतर रोज़गार की तलाश में जबलपुर आए थे। यहां छोटा सा व्यापार शुरू किया, लेकिन लगातार नुकसान, कर्ज और घर की बढ़ती परेशानी के चलते दोनों मानसिक रूप से टूट चुके थे। इसी आर्थिक दबाव ने उन्हें वारदात करने के लिए उकसाया।

ऐसे अंजाम दी गई लूट

घटना बुधवार शाम की है। अनाज व्यापारी का मुनीम विजय साहू बैंक से 19 लाख रुपए निकालकर मंडी स्थित ऑफिस लौट रहा था। जैसे ही वह गेट नंबर–1 के पास पहुंचा, दो युवकों ने अचानक लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घायल मुनीम के हाथ से पैसों से भरा बैग छीनकर दोनों आरोपी फरार हो गए थे।

फिलहाल ओमती पुलिस दोनों से गहराई से पूछताछ कर रही है। अनुमान है कि आर्थिक तंगी के चलते आरोपियों ने पहले से ही मंडी में मूवमेंट देख कर प्लान तैयार किया था। पुलिस जल्द ही मामले में आधिकारिक खुलासा कर सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post